सीबीएसई में हासिल किए 96.4 प्रतिशत अंक
लखनऊ। सीबीएसई की बारहवीं के आए नतीजों में शहर की मेधावी छात्रा कलश प्रियदर्शिनी ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करके अपना और स्कूल का नाम रोशन किया है। रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की विकास नगर शाखा की छात्रा कलश प्रियदार्शिनी सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व वर्ष 2021 में कलश ने इसी स्कूल से दसवीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। कलश ने बताया कि उसने यह मुकाम बड़ी कठिन परिस्थितयों में हासिल किया है। उनकी मां जो पेशे से शिक्षिका है और बे्रनट्यूमर का आपरेशन हो चुका है। तथा पिता एक निजी संस्थान में कार्यरत है। कलश का सपना चिकित्सा क्षेत्र में जाकर लोगों की समाजसेवा करने का संकल्प है।