धूमधाम से मना दशहरा पर्व
लखनऊ, 25 अक्टूबर 2023। अधर्म पर धर्म के प्रतीक विजयादशमी का पावन पर्व मंगलवार को श्री रामलीला समिति ऐशबाग के तत्वावधान में रामलीला मैदान ऐशबाग में सायंकाल रावण के पुतले के दहन संग धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ऐशबाग रामलीला मैदान में 80 फीट ऊंचे रावण के पुतले को जलते हुए देख लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान श्री रामलीला कमेटी ऐशबाग द्वारा भव्य रंगीन आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया। रावण के पुतले के दहन के पूर्व मंच पर मंदोदरी रावण संवाद, मेघनाथ वध, राम रावण युद्ध और रावण वध लीला भी हुई।
इस अवसर पर श्री रामलीला समिति ऐशबाग के अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल और सचिव पं0 आदित्य द्विवेदी ने राज्य सभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, नम्रता पाठक, दुर्गा शंकर मिश्रा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार, को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और रामचरितमानस की प्रतियां भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सर्वेश अस्थाना, मयंक रंजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम दर्शक उपस्थित थे।