लखनऊ , 22 जुलाई 2023। उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अनुश्रवण प्रकोष्ठ लखनऊ में अधीक्षण अभियंता (सिविल) के पद पर कार्यरत अरविन्द कुमार राय को इसी प्रकोष्ठ में मुख्य अभियंता सिविल ( लेवल-2) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
ज्ञातत्व हो कि अरविन्द कुमार राय आजमगढ़ के कन्धारपुर मधुवन ग्राम के निवासी हैं और पंचायती राज विभाग में पहली बार मुख्य अभियंता का पद सृजित किया गया है, जिस पर श्री राय की तैनाती की गई है।









Users Today : 3
Total Users : 899735

