धीरेन्द्र श्रीवास्तव/ अनीस खान
सीतापुर । मिश्रिख चौराहा पर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गया था व्यक्ति,जहा पर प्रार्थी द्वारा रुपये निकालने का प्रयास किया गया मगर किसी कारण से रुपये नही निकले वही पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मद्दत करने की बात कही जिस पर पीड़ित ने एटीएम कार्ड दे दिया उसने भी प्रयास किया मगर रुपये नही निकले जिसके बाद उसने बड़ी ही चालाकी से एटीएम कार्ड बदल दिया जो दोनों स्टेट बैंक के कार्ड थे इस कारण से पीड़ित ने ध्यान नही दिया एटीएम कार्ड लेकर घर चला आया |
दिनांक 07 मार्च 2023 की सुबह जब पीड़ित ने अपना मोबाईल चैक किया तो उसमे रुपये निकाले जाने के कई मैसेज मिले जो कुल 61 हज़ार रुपये पीड़ित के खाते से निकाले जा चुके थे | जिसके बाद पीड़ित ने एटीएम देखा तो वो किसी अज्ञात के नाम से था जिसके बाद पीड़ित ने स्टेट बैंक के टोल-फ्री नम्बर पर पूरी घटना की सुचना दर्ज कराई और अपना एटीएम ब्लोक कराया | पीड़ित का कहना है की दिनांक 07,08 मार्च को बैंक बंद होने के कारण कोई भी कही से मदद नही मिल सकी |
• भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन नाहर चौराहा पर लगे CCC टी वी कैमरा को चैक किया जाये दिनांक 06 मार्च 2023 की फुटेज |
• पीड़ित जब रुपये निकालने गया था तो वहा मौजूद अज्ञात व्यक्ति का मुह खुला था |
• जहा जहा अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपये निकाले गए है वहा से पता किया जाये,जिससे पीड़ित का रुपये वापस मिल सके |
• जो ट्रांजक्शन किये गए उनसे उस अज्ञात व्यक्ति का पता किया जाये जिससे ऐसे दोखाधडी करने वाले लोगो को पकड़ा जाये जिससे किसी दुसरे के साथ ऐसी घटना न घटित हो सके | पीड़ित ने बृहस्पतिवार को लिखित में भारतीय स्टेट बैंक नीमसार शाखा प्रबंधक को प्रार्थना पत्र दिया, वही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के नाम से प्रार्थना पत्र दिया।
पीड़ित को आश्वाशन मिला है की जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी, मगर सवाल ये भी है की 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई संतोष जनक कार्यवाही नही हुई न अभी तक सीसीसी फुटेज को चैक किया आया, अगर समय रहते कार्यवाही की जाए तो पीड़ित का रूपये वापसी होने के साथ साथ दूसरे के साथ ऐसी कोई घटना न घटित हो सके।