Home न्यूज एक्सीलिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में अनेकता में एकता की छटा बिखरी

एक्सीलिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में अनेकता में एकता की छटा बिखरी

117
0

लखनऊ , 2 दिसम्बर 2023। एक्सीलिया स्कूल ओमैक्स सिटी लखनऊ के आज सम्पन्न हुए वार्षिक उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनेकता में एकता की छटा बिखरी।

एक्सीलिया स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका दुबे और शालिनी पाठक के संयोजन में हुए एक्सीलिया स्कूल के वार्षिक उत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों को सुनाकर जहां लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत की वहीं दूसरी ओर रंग बिरंगी परिधानों में सजे धजे बच्चों ने पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, मराठी, कथक, भरतनाट्यम, बिहू नृत्य की मनोरम प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध करते हुए अनेकता में एकता की मोहक छटा बिखेरी।

समारोह में एक्सीलिया स्कूल के अध्यक्ष दया शंकर पाठक और निदेशक आशीष पाठक ने शिक्षाविद्  मनोज त्रिपाठी, भावना पांडेय, मयंक रंजन, मेघा मालिनी, संगीता सिंह, पुष्पिंदर कौर त्रिपाठी, चिताली दास, रूना दास, अनामिका सराफ, चांदनी कोहली, शिवानी सिंह, नवीन श्रीवास्तव, राहुल कुमार, अजय यादव और रश्मि केशरी को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शेखर वाष्णेय, प्रवीण पाण्डेय, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी सम्मानित

लखनऊ, 2 दिसम्बर 2023। एक्सीलिया स्कूल के वार्षिक उत्सव में एक्सीलिया स्कूल के अध्यक्ष दया शंकर पाठक और निदेशक आशीष पाठक ने चाइना के हांगझोऊ में हुए एशियन पैरा गेम्स 2023 के इन्डियन पैरा बैडमिन्टन टीम के विजयी 3 अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ियों चिराग बरेठा (रजत पदक ), मंदीप कौर (कांस्य पदक ) , नित्या श्री ( कांस्य पदक ) और गौरव खन्ना इन्डियन पैरा बैडमिंटन टीम कोच को भी सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here