Home न्यूज एंबुलेंस में हुआ प्रसव, जच्चा बच्चा सुरक्षित

एंबुलेंस में हुआ प्रसव, जच्चा बच्चा सुरक्षित

164
0

बस्ती – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जीवनदायिनी के नाम से मानी जाने वाली एंबुलेंस सेवा एवं उसमें कार्यरत प्रशिक्षित ईएमटी व पायलट कि बेहतर सूझबूझ से बहुतायत लोगों की मदद हो जाती है।

ऐसे ही एक वाकया आज कप्तानगंज ब्लाक के परसपूरा गांव में देखने को मिला।

परसपुरा गांव की आरती पत्नी राम जी उम्र 35 वर्ष को करीब 10:00 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिस पर परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया मौके पर पहुंची एंबुलेंस प्रसूता को जैसे ही उसके गांव से अस्पताल के लिए रवाना हुई तो रास्ते में ही करीब 10:30 पर ही प्रसव पीड़ा ज्यादा होने लगी। साथ में आई परिवार की ही प्रसूता की देवरानी अनीता एवं ईएमटी तेज प्रताप ने एंबुलेंस को रास्ते में ही खड़ी कर दिया और प्रसूता के साथ आ रही उनकी देवरानी अनीता व ईएमटी तेजप्रताप ने सकुशल प्रसव कराया।

जिसमे जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है। उसके पश्चात पायलट शिवाकांत ने जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

जहां महिला चिकित्सकों द्वारा प्रसव के दौरान होने वाले आवश्यक उपचार किए गए।

ऐसे ही बेहतर सूझबूझ के चलते कई प्रसूता को एंबुलेंस में ही प्रसव की सुविधा मिल गई।

ऐसे ही क्षेत्र में कई बार हो चुका है। जिसकी चर्चाएं अक्सर हुआ करती हैं।

परिजनों ने ईएमटी तेज प्रताप व पायलट शिवाकांत के कार्य की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here