Home न्यूज इस्वेस्टर्स समिट में अतिथियों को परोसी गई प्रदेश की संस्कृति रतन बहनों...

इस्वेस्टर्स समिट में अतिथियों को परोसी गई प्रदेश की संस्कृति रतन बहनों ने दिखाया देश बदल रहा है

73
0

लखनऊ, फरवरी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की की काशी टेंट सिटी में मेहमानों के सामने लखनऊ घराने की जुड़वां युवा नृत्यांगनाओं रत्न सिस्टर्स ने कथक की भावपूर्ण प्रस्तुति दी तो प्रयागराज के कलाकारों प्रदेश के ढेडिया लोकनृत्य की खूबसूरत झलक दिखाई। गुरु अर्जुन मिश्र और सुरभि सिंह की शिष्याओं रतन सिस्टर्स ईशा-मीशा ने कथक प्रदर्शन की शुरुआत गणेश वंदना से करते हुए आगे शिव स्तुति और फिर देश के विकास की दास्तां गीत- मेरा देश बदल रहा है पर नृत्य कर प्रस्तुत की।
इससे पहले संस्कृति विभाग द्वारा कमलेश पाठक के संयोजन और बिंदु जैन के संचालन में हुए कार्यक्रम का आगाज शास्त्रीय सुरों में नितीश के तबला वादन और जीशान के सारंगी वादन से हुआ। अयोध्या की सुष्मिता मित्रा के दल ने लोकनृत्य शैली में रामायण बैले की प्रस्तुति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here