लखनऊ , 15 अक्टूबर 2023। जे पी एस स्टार 11के तत्वावधान में आज रुद्राक्ष मेकअप स्टूडियो अलीगंज में इंडियाज मिस्टर एंड मिस फेस 2024 के पोस्टर विमोचन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में रितिका गुप्ता एक्टर, प्रीति सरोज फैशन डिजाइनर, आदित्य कुमार शर्मा सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट, प्रदीप श्रीवास्तव प्रोड्यूसर, रुद्राक्ष श्रीवास्तव, अतुल द्विवेदी, सोनिल वर्मा, रिया सिंह, उर्मिला वर्मा निर्णायकों की उपस्थिति में प्रमोद रावत, अंतिमा सिंह, एलिना राय, संगम सिंह, मंजर खान, पुष्पेंद्र बाजपाई, सोनील वर्मा, सौरभ अस्थाना, छाया वर्मा, अभिषेक गौतम, प्राची शर्मा, जीवा सिंह ने रैम्प पर कैटवॉक कर अपनी रचनात्मक-कलात्मक प्रतिभा प्रदर्शित की।
कार्यक्रम संयोजक अरविन्द सक्सेना ने बताया कि इंपल्स सीने एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इंडियाज मिस्टर एण्ड मिस फेस 2024 का उद्देश्य उदीयमान प्रतिभाओं को उनकी अभिव्यक्ति का मंच एवं रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अनेक राज्यों के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम का फाइनल 18 दिसंबर 2023 लखनऊ में किया जाएगा।