Home न्यूज इंडियाज टैलेंट स्टार समागम सम्मान समारोह संग विदा हुआ

इंडियाज टैलेंट स्टार समागम सम्मान समारोह संग विदा हुआ

105
0

लखनऊ ,17 सितम्बर 2023। युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर कर उन्हें उनकी अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से होटल आशियाना रेजीडेंसी लखनऊ में जे पी एस स्टार 11के तत्वावधान में चल रहा इंडियाज टैलेंट स्टार समागम सम्मान समारोह संग विदा हुआ।

समारोह की अंतिम सन्ध्या में आज आर.पी. सिंह, रण विजय सिंह, कंचन अग्निहोत्री, अनुष्का सिंह, श्रेया सिंह, सुहानिका त्रिवेदी, अंशीका राय, रीतिका गुप्ता, शशांक ने लोककला, लोकनृत्य और हस्तशिल्प की बारीकियों से उदीयमान प्रतिभागियों को परिचित कराया।

अरविन्द सक्सेना के संयोजन में चल रहे इण्डियाज टैलेंट स्टार समागम की अंतिम संध्या में आयोजित सांस्कृतिक बेला में शिवान्या अरोरा ने देश रंगीला रंगील पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में कशिश केशरवानी ने रेशम का रूमाल गले में डाल के पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। अगले साल फिर मिलने के वादे और सम्मान समारोह संग इण्डियाज टैलेंट स्टार समागम आज सम्पन्न हो गया। धन्यवाद ज्ञापन ज्वाला प्रसाद चौरसिया व मंजूषा सक्सेना ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here