Home न्यूज ‘आया सावन झूम के’ गेट टूगेदर पार्टी का हुआ आयोजन

‘आया सावन झूम के’ गेट टूगेदर पार्टी का हुआ आयोजन

145
0

लखनऊ। कुर्सी रोड स्थित रॉयल आयोजनम में ‘आया सावन झूम के’ गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन किया गया। सावन व बॉलीवुड के गीतों पर कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के साथ पुरुषों ने जमकर मस्ती की। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं विजेताओं को टॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सावन पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं हरे परिधान पहन कर शामिल हुई। जबकि पुरुषों ने ब्लू ड्रेस के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लोक गायिका कुसुम वर्मा ने चंदन सा बदन चंचल चितवन… गीत सुना कर अपनी आवाज का जादू चलाया। ओम सिंह ने यह शाम मस्तानी मदहोश किए जाए… और अंकित मिश्रा ने मेरे नैना सावन भादो… से सावन की मस्ती का एहसास कराया। रश्मि सिंह व रीता सिंह ने भी अपने गीतों से लोगों मनोरंजन किया। इसके अलावा कवित्री सुधा राज, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह व अनुपमा श्रीवास्तव ने अपनी स्वरचित कविताएं सुनाकर लोगों की तालियां बटोरी।
प्रतियोगिता का आकर्षण लेमन स्पून दौड़, बिंदी प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर व रैंप वॉक रहा। लेमन स्पून में सुधा किरण ने बाजी मारी तो मनजीत कौर ने बिंदी प्रतियोगिता व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता की विजेता बनी। वही रैम्प वॉक में सोनिया सिंह विजेता चुनी गई।
कार्यक्रम में अवधी गीत संगीत के प्रसार के लिए लोक गायिका कुसुम वर्मा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में सेवा कार्य के लिए चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन, वीमेन्स आर्मी ट्रस्ट, श्री साई हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ सन्दीप मौर्य, धुन बंजारा की मंजू श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीबीएस मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक डीबी चौहान, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिंह, समाजसेवी रजनीश राठौर, रायल आयोजनम के मालिक बिपेन्द्र सिंह, हेमंत भसीन, रुचि रस्तोगी, स्वाति अहलूवालिया, एकता खत्री, प्रिया सिंह, सरिता सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंच का प्रभावी संचालन नीतू पाण्डेय ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here