Home ज्ञान विज्ञान आध्यात्मिक समागम मलौली में गूंजी हनुमत स्तुतियां

आध्यात्मिक समागम मलौली में गूंजी हनुमत स्तुतियां

167
0

7 महिलाओं की शादी कराकर कराई गई घर बापसी तो एक पुरुष बना सनातनी
हिन्दू युवा मंच की ओर से आयोजित हुये विविध कार्यक्रम
गोसाईगंज

लखनऊ, 16 जुलाई। हिन्दू युवा मंच के तत्वावधान में आज 16 जुलाई रविवार को। मलौली, गोसाईगंज सुल्तानपुर रोड में आध्यात्मिक समागम हुआ। समागम में अयोध्या और नैमिषारण्य हनुमान गढ़ी के महन्तों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ कराया गया। यहां हनुमान चालीसा पाठ करने वाले बजरंगियों को विद्वानों ने सम्मनित किया। इस दौरान शिवबरन धिमान पत्नी – तब्बू बानो (वर्तमान में अब शिवानी देवी) ,सुभाष यादव पत्नी खुशबू बानो (वर्तमान में खुशबू यादव) करन सोनकर पत्नी – सीलम (वर्तमान में चन्दा देवी ),
वासुदेव पत्नी रिहाना (वर्तमान में आरती ),शिवम पत्नी नाजनी (वर्तमान में शिवानी सोनकर ),जयकेश पत्नी साहिदा ( वर्तमान में पायल), आनन्द कुमार पत्नी साहिदा रिजवी (वर्तमान में राधा देवी ) की शादी कराई गई और सद्दाम पठान परिवर्तन के पश्चात एस०पी० सिंह बन गये।
हिन्दू युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने कहा कि जिसका आदि और अंत नही है वो ही सनातन है। उनके संयोजन में हुए इस समागम में आयोजित कवि सम्मेलन में राष्ट्रकवि रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर, विख्यात मिश्रा, डॉ.अश्वनी शुक्ल, कमल आग्नेय व अन्य कवियों ने विलक्षण ढंग से रामभक्ति का स्तुतिगान किया।
इस अवसर पर हुए संत सम्मेलन के अंतर्गत भवानी दास जी, राजकुमार दास जी महाराजमहंत बलरामदास जी महाराज और बजरंगदास जी महाराज की अगुवाई में प्रमुख संतों ने सनातन धर्म पर विचार रखते हुए हनुमत महत्ता का बखान किया।इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ रूद्राभिषेक कर हुआ। आयोजन में दूर -दूर से आए सैकड़ों संतों और हनुमत भक्तों के साथ संतोष त्रिपाठी, विपुल प्रकाश शुक्ला, विनय कुमार सिंह स्थानीय निवासियों की भागीदारी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here