Home न्यूज आधार केन्द्र आपरेटर पर अवैध वसूली किये जाने का आरोप

आधार केन्द्र आपरेटर पर अवैध वसूली किये जाने का आरोप

119
0

गोंदलामऊ/सीतापुर । सन्दना कस्बे में स्थित इंडियन बैंक शाखा परिसर में आधार केन्द्र आपरेटर द्वारा अवैध वसूली के सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा शाखा प्रबंधक व थाना प्रभारी सन्दना को लिखित तहरीर देकर अवैध वसूली किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की , साथ ही वसूली का वीडियो भी पुलिस को सौंपा।

जानकारी के अनुसार सन्दना कस्बे के इंडियन बैंक शाखा परिसर में नए आधार कार्ड बनाये व संसोधन किये जाने के नाम पर पीड़ित राजेन्द्र कुमार पुत्र बैजनाथ ग्राम जेनापुर ने थाना पुलिस समेत बैंक मैनेजर को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने बेटे के आधार मे संशोधन हेतु इंडियन बैंक शाखा सन्दना स्थित आधार केंद्र आये थे।जिसकी फीस आधार ऑपरेटर द्वारा रू0 150/ लिए गए जो कि निर्धारित फीस से अधिक है।साथ ही साथ पीड़ित ने वसूली का वीडियो भी पुलिस को सौंपा।मौके पर पहुँची सन्दना पुलिस द्वारा आधार केंद्र के आपरेटर से पूछताछ की गई जिसमे तो मामला सही पाया गया।जिसके बाद पुलिस,मैनेजर ने संबंधित कंपनी को कार्यवाही के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया

मामले में इंडियन बैंक शाखा मैनेजर मंशाराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उच्चधिकारियों को अवगत कराकर आधार आईडी कैंसिल कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here