खीरी मंडल के प्रत्येक डाकघर में सुकन्या महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशेषतया गोला, पलिया, खीरी में विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ। अमृतपेक्स प्लस 2023 के अंतर्गत बेटियो के उज्जवल और सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृधि योजना महोत्सव का एक वृहद कार्यक्रम खीरी प्रधान डाकघर में आयोजित किया गया जिसमे सुकन्या खातों के पासबुको का वितरण मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति ईरा श्रीवास्तव के द्वारा बच्चियों को किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अनूप श्रीवास्तव के द्वारा किया गया I कार्यक्रम के दौरान सुकन्याओ और उनके अभिभावकों को आमंत्रित कर मुख्य अतिथि श्रीमती ईरा श्रीवास्तव ( पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सदर ) द्वारा पासबुक वितरित की गई I इस अवसर पर सुकन्या खातों का एक अभियान चलाकर खीरी डाक मंडल ने लगभग 1950 से अधिक खाते खोलकर अपना शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया I कार्यक्रम के दौरान श्रीमती ईरा श्रीवास्तव के द्वारा कु. हिना, कु. हदीया , कु. सरिता, कु तृष्णा. , कु. मान्या , कु. ग्लोरी, कु. मीनाक्षी , कु. समायरा, कु. अदिति, कु. श्रद्धा, कु. आयत , कु ईरम, कु कोमल, कु नायरा, आरती, अदिति, सुरभि, जोया, कशिश, कृतिका, प्राची , तन्वी, कृतिका, परी, वैष्णवी, पीहू, आफरीन , आरिफा को पासबुक वितरित की गई I इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता ,अधीक्षक डाकघर खीरी ने सुकन्या योजना के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह योजना बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करती है तथा माता पिता को अपनी बेटी के भविष्य की शिक्षा एवं विवाह की चिंता को दूर करती है। यह खाता 10 वर्ष से छोटी बच्चियों का खोला जाता है जिसमे 7.6 पर्सेंट ब्याज है। जो की 50 पर्सेंट शिक्षा के लिए और 100 प्रतिशत शादी के लिए निकाला जा सकता है। मुख्य अतिथि श्रीमती ईरा श्रीवास्तव ने बोला की वर्तमान समय में भारत सरकार बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिनका प्रचार प्रसार आवश्यक है।
इसी क्रम में महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से सुकन्या समृद्धि योजना अति महत्वपूर्ण है। वर्तमान में हमारी लक्ष्मी स्वरूप बेटियां हर क्षेत्र में आगे चल रही है। आने वाला समय बेटियो का है । इस कार्यक्रम में श्री कैलाश प्रसाद डाकपाल खीरी प्रधान डाकघर, श्री एम के शर्मा प्रबंधक आई पी पी बी, श्री पी के सिंह सहायक डाकपाल, श्री अरविंद अवस्थी लेखाकार प्रधान डाकघर, श्री जी सी मिश्र वरिष्ठ नागरिक , श्री ज्ञानेंद्र सक्सेना समाज सेवी इत्यादि ने भी अपना विचार प्रकट किया। इसके अतिरिक्त श्री संगम गुप्ता, श्री सुयश मिश्र, श्री हरी ओम मिश्र, श्री अमित कुमार, श्री नीरज, महिला शक्तियों में कुमारी आरती देवी, कु आकांक्षा शुक्ला, कु ज्योति रानी भी उपस्थित रही। भारी संख्या में बच्चे, बच्चियां, महिलाएं, अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चो सहित सभी के लिए अल्प जलपान की भी व्यवस्था थी।
कार्यक्रम के अंत में माननीय अधीक्षक डाकघर श्री संजय गुप्ता ने सभी को अपना कीमती समय देने हेतु ध्यन्यवाद ज्ञापित किया। गोला मुख्य डाकघर में संपन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा गोला डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना कि महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए सुकन्या पासबुक बच्चियों को वितरित करते हुए। कार्यक्रम में डाक निरीक्षक गोला श्री विश्वजीत सिंह, उपडाकपाल श्री राजेश दीक्षित ने सुकन्या योजना के विषय मे विस्तार से बताया।