धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर। सनातन धर्म को अपनाने में मुस्लिम लड़कियां आगे आ रही है एक ऐसा ही मामला खैराबाद में देखने को मिला जिसमे मिश्रिख की रहने वाली नाजिम ने नैमिष के रहने वाले राहुल उम्र 27 वर्ष हिंदू लडके के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे इन दोनो की मित्रता पिछले एक साल से चल रही थी । नाजिम ने बताया उसने अंडर स्टैंडिंग मुहम्मद नामक किताब पढ़ी तो उसे इस्लाम में औरतों के साथ होने वाले क्रूरता के बारे में पता चला जिससे उसकी रूह कांप गई, नाजिम ने तुरन्त फ़ैसला लिया कि अब वह जल्द से जल्द इस्लाम धर्म को छोड़ देंगी, इसीलिए उसने राहुल को अपना जीवनसाथी बनाया,और महक बन गई, महक ने सभी मुस्लिम लड़कियों से इस किताब को पढ़ने का आग्रह किया है जिससे इस्लाम में औरत की क्या इज्जत होती है इसकी जानकारी हों सके। मिली जानकारी के खैराबाद थानाक्षेत्र के भुइयां ताली तीर्थ में हिंदू रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ