Home न्यूज अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की अंतरिम जमानत की अवधि 10 नवंबर तक बढ़ी

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की अंतरिम जमानत की अवधि 10 नवंबर तक बढ़ी

163
0

नई दिल्ली। फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। जैकलीन की कोर्ट में इज पेशी के बाद अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, तो वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी बेल का विरोध किया। ईडी ने जैकलीन द्वारा दायर की गई बेल का विरोध करते हुए कहा है कि वह 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दखल दे सकती हैं। बताया जा रहा है कि जैकलीन की रेगुलर बेल के खिलाफ दायर किये गए ईडी के जवाब में बड़ा खुलासा हुआ है। ईडी का कहना है कि जैकलीन ने जांच के दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी, जैकलीन ने अपने मोबाइल से डेटा डिलीट किया था। उन्होंने जांच के दौरान देश छोड़कर फरार होने की कोशिश भी की थी, लेकिन एलओसी जारी होने के कारण वो कामयाब नहीं हो सकीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here