अब UPI के जरिए ATM से सिक्के निकाल सकेंगे। RBI ने आज मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद सिक्कों के लिए वेंडिंग मशीन लगाने की घोषणा की। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि उसकी योजना QR कोड पर आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लगाने की है। वो इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इसका उद्देश्य सिक्कों की उपलब्धता को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक शुरुआती चरण में इसे देश के 12 शहरों में शुरू करने जा रहा है।
UPI के जरिए निकलेंगे सिक्के
QR कोड बेस्ड वेंडिंग मशीनों का इस्तेमाल UPI के जरिए किया जाएगा और इनसे नोट की जगह सिक्के बाहर निकलेंगे। इन कॉइन वेंडिंग मशीन से कोई भी ग्राहक अपने UPI ऐप के जरिए मशीन के ऊपर लगे QR कोड स्कैन करके सिक्के निकाल सकेंगे। जितनी कीमत के सिक्के ग्राहक निकालेगा, उसके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट से वो पैसा कट जाएगा।