Home न्यूज अनेक विभूतियों को अवार्ड-ए-तिरंगा 15 मार्च को

अनेक विभूतियों को अवार्ड-ए-तिरंगा 15 मार्च को

126
0

लखनऊ, 24 जनवरी 2023। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था एलाइन्स सोशल एण्ड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में आगामी 15 मार्च 2023 को कस्तूरबा प्रेक्षागृह गांधी भवन लखनऊ में अवार्ड-ए-तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।

संस्था के सचिव दिलावर हुसैन ने समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों डॉ अजीज कुरेशी (पूर्व राज्यपाल उत्तराखण्ड- मिजोरम), सैय्यद मोहम्मद सज्जाद ‘राजा सलेमपुर’, दयाल नहलानी (फिल्म निर्देशक),  डॉ अनिल रस्तोगी (फिल्म अभिनेता) , दिनेश सहगल (संयुक्त निदेशक फिल्म बन्धु उ.प्र), प्रभुनाथ राय (अध्यक्ष भोजपुरी  समाज), सरिता सिंह (लोक नृत्यांगना), डॉ अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव (प्राचार्य गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज), डॉ उमंग खन्ना (होम्योपैथीक चिकित्सक), सुचिता चतुर्वेदी (बाल संरक्षण अधिकार आयोग सदस्य), हाजी इरशाद अहमद, मोहम्मद फसीह सिद्दीकी एवं सोहेल आब्दी को अवार्ड-ए-तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here