Home न्यूज अनेक विभूतियां कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित 

अनेक विभूतियां कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित 

174
0

लखनऊ , 26 जून 2022। इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेसनल स्टडीज़ के तत्वावधान में आज श्री राम लीला समिति के तुलसी सभागार में आयोजित  गोल्डन स्टार डांस चैंपियनशिप सीजन 2 के ऑडिशन में अनेक विभूतियां कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित हुईं।

मयंक रंजन के निर्देशन, शिखा मौर्य, पंकज चौहान और मनीष ठाकुर के संयोजन में संयोजित हुए समारोह में मुख्य अतिथि राजर्षि शुक्ला, न्यायधीक अधिकारी NCRDC (राष्ट्रीयआयोग दिल्ली) ने  कोरोना काल में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करने वाले शूरवीरों कुसुम वर्मा, ओम सिंह, स्वाति अहलूवालिया, रीता सिंह, मन्जुलीका अस्थाना, रागिनी दीक्षित, सुधा चौधरी, अंकित मिश्रा, मुकेश सिंह, शरद मेहरोत्रा, मनोज सिंह चौहान, नीति बाजपेई, विवेक पान्डेय, प्रमोद यादव, पंकज द्विवेदी और कामरान खान कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित डांस के ऑडिशन मे उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने नृत्य के हुनर दिखाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here