सीतापुर। आर.जे.जे.एजूकेशन प्वाइंट मछरेहटा के बीरमपुर मे बच्चो ने सीखे आग पर काबू पाने के गुण। मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी के आदेशानुसार सभी को आग पर काबू पाने के प्रशिक्षण प्रदान करने के चलते अग्निशमन विभाग की मिश्रिख शाखा प्रभारी श्री राज बहादुर दुबे ,फायरमैन शमीउल्ला खान,फायरमैन विकास वर्मा की संयुक्त टीम ने एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस शिविर मे शाखा प्रभारी श्री दुबे विभिन्न प्रकार से फैलने वाली आग व उन पर काबू पाने के तरीको की जानकारी बच्चो को प्रदान की, साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षको, शिक्षकाओ व बच्चो को अग्निशमन यंत्र के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया तत्पश्चात श्री दुबे ने अग्निशमन यंत्र मे उपस्थित अवयवों की जानकारी भी दी गई उन्होंने बताया कि इसमे 97%सोडियम बाई कार्बोनेट, डेढ प्रतिशत मैग्नीशियम स्टीरेट , 1%मैग्नीशियम कार्बोनेट 1/2 % शुष्क कैल्शियम फास्फेट का प्रयोग किया जाता है जिससे आग पर शीघ्र काबू पाया जा सकता है।इस अवसर विद्यालय फाउंडर जगदीश प्रसाद जयसवाल,प्रबंधक कुलदीप जयसवाल ,प्रधानाचार्या पूनम जयसवाल , उप प्रधानाचार्य अरूणिमा श्रीवास्तव,विद्यालय प्रशासक रूपेश प्रिंस, समस्त शिक्षक शिक्षकाऐ स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।