आरोग्य मेले का हुआ आयोजन
धीरेन्द्र श्रीवास्तव/ ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर।प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ” यूपी सरकार का सपना स्वच्छ और स्वस्थ हो प्रदेश अपना ,रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार के नेतृत्व में डॉ अमित श्रीवास्तव के द्वारा 88 मरीजों का परीक्षण एवं मलेरिया जांच कर दवाइयां दी गई इसके अलावा फायलेरिया किट कुदोली निवासी गुड्डी देवी पत्नी शिवराज खरगापुर निवासी रामशंकर पुत्र मनोहर खरगापुर निवासी अंगूरी पत्नी राकेश कुंडौली निवासी गुड्डी पत्नी संतराम को डॉ अमित श्रीवास्तव एवं स्टाप नर्स पुष्पा देवी ने प्रदान की । सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधवापुर डॉ वेद प्रकाश गौतम के द्वारा 36 मरीजों का उपचार कर दवाइयां दी गई वही भिटौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ ओपी चौरसिया के द्वारा 33 मरीजों का उपचार कर दवाइयां दी । लोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ अक्षत पटेल एवं अन्य चिकित्सक के द्वारा 35 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की गई इसके अलावा परसदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ ध्रुव लहरी के द्वारा 33 मरीजों का उपचार किया गया ।बताते चले मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाता । गुड्डी देवी ने बताया सरकार द्वारा चलाए जा रहे आरोग्य मेले का लाभ हम सभी को मिल रहा है छुट्टी के दिन भी निःशुल्क जांच और दवाइयां मिल रही । सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना व स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की ।।