धीरेन्द्र श्रीवास्तव/ ब्यूरो चीफ सीतापुर
नैमिषारण्य, सीतापुर। अठ्ठासी हजार ऋषियों की तपोभूमि में नैमिष में वृन्दावन धाम से पधारे कथा व्यास राममृदुल शास्त्री के पावन सानिध्य में नैमिष के बलराम धर्मशाला में कथावाचक गोविंद शास्त्री के श्रीमुख से कथा का रसपान भक्तों को कराया जा रहा है। कथा व्यास ने बताया कि नैमिष किया गया दान पुण्य तप का फल कई गुना ज्यादा है। कि श्रीमद् भागवत हमारे जीवन को महान बनाती और जीवन सार्थक बनाती है इसलिए कलयुग में श्रीमद् भागवत के बताए रस्ते पर चलना चाहिए। कथा का आयोजन पंडित देवकरन शास्त्री छलांघी महराज के द्वारा 17 जून से 23 जून को विशाल भंडारे के साथ पूर्णाहुति होगी।