Home न्यूज वीरांगना उदा देवी पासी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

वीरांगना उदा देवी पासी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

90
0

धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर। रविवार को महाराजा छीतापासी सेवा संस्थान समिति के सदस्यों द्वारा सीतापुर शहर के ऐतिहासिक किला ‘महाराजा छीता पासी के किले पर माता उदा देवी पासी का एक विशाल सभा का आयोजन कर मनाया गया जन्मदिन।
सभा मे संघठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश प्रसाद राजवंशी जी,जिला अध्यक्ष सन्तराम भार्गव जी,जिला उपाध्यक्ष सन्तोष भार्गव जी,गुरु आनन्द राज जी,मास्टर बेचेलाल जी,गया प्रसाद जी,निर्मला चौधरी जी,पुष्पा भार्गव जी,महोली ब्लाक प्रमुख जगदीश प्रसाद जी,मनोज राजवंशी जी,भगवती प्रसाद जी,ने
वीरांगना उदा देवी के जीवन के इतिहास पर वर्णन कर सभा को सम्बोधित किया,तत पश्चात किले से एक शोभायात्रा निकाली गयी, यात्रा सैकड़ों लोगों के साथ माता उदा देवी पासी अमर रहे जय कारों के साथ पैदल चलकर लालबाग़ शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर यात्रा का समापन किया गया।शोभा यात्रा में सैकड़ों महिला नोजवान पुरुषों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here