धीरेन्द्र श्रीवास्तव/ ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर । मंगलवार को ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को सदर तहसील परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा, स्नेह और उत्साह के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि जनसेवा, सामाजिक समरसता एवं प्रशासनिक सहभागिता का भी एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है।
भंडारे का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा मंत्रोच्चार एवं वैदिक विधियों के साथ पूजन-अर्चन कर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसाद वितरित करते हुए जनकल्याण, सुख-समृद्धि एवं सामाजिक सौहार्द की मंगलकामना की। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि बड़े मंगल का पर्व श्रद्धा, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने प्रशासनिक परिवार एवं जनसामान्य के बीच आत्मीयता की भावना को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार यादव, तहसीलदार सदर अतुलसेन सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय अवस्थी, वरिष्ठ अधिवक्ता गण, पत्रकारगण, समाजसेवी, तहसील प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन के दौरान भक्ति संगीत, सुचारु प्रसाद वितरण व्यवस्था एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे श्रद्धालुओं को एक दिव्य एवं गरिमामय वातावरण की अनुभूति हुई। यह आयोजन प्रशासनिक समर्पण, सामाजिक सहभागिता और सांस्कृतिक चेतना का अनुपम संगम बनकर उभरा।