धीरेन्द्र श्रीवास्तव/ ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर। बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने औचक निरीक्षण किया जिसमें ग्राम केसरा, विकास क्षेत्र मछरेहटा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, छात्राओं की उपस्थिति तथा शिक्षिकाओं के कार्य निष्पादन की जानकारी प्राप्त की। विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया गया कि छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। साथ ही मछरेहटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं सारी व्यवस्थाएं दुरुत मिली सुजीता कुमारी ने बताया निरीक्षण में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी मिली साफ सफाई भी ठीक है प्रसव उपरांत नवजात शिशुओं को देखा और नाश्ता और भोजन और दवाइयों के बारे में पूछा इसके बाद अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार से कहा मरीजों और तीमारदारों को कोई परेशानी न होने पाये। निरीक्षण के दौरान मा0 सदस्य ने यह भी कहा कि बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा राज्य महिला आयोग की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।