Home न्यूज योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करे : पवन कुमार चौहान

योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करे : पवन कुमार चौहान

123
0

धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सीतापुर

सीतापुर । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन चक्रतीर्थ नैमिषारण्य सीतापुर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा नामित प्रभारी माननीय राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल एवं उ0प्र0 शासन से नामित नोडल अधिकारी अनुराग यादव सचिव नियोजन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस शुभ अवसर पर विधान परिषद सदस्य पवन कुमार सिंह चौहान विधायक मिश्रिख राम कृष्ण भार्गव जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता नगर पालिका सीतापुर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी अध्यक्ष नगर पालिका नैमिष प्रतिनिधि बबलू सिंह ब्लाक प्रमुख मिश्रिख राम किंकर पाण्डेय एवं ब्लाक प्रमुख गोंदलामऊ प्रतिनिधि तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष सतीश शास्त्री एवं चक्रतीर्थ नैमिषारण्य प्रधान पुरोहित राज नारायण पाण्डेय तथा जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी हरपाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपजिलाधिकारी मिश्रिख, उपजिलाधिकारी सिधौली, जिला सूचना अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मिश्रिख, विभिन्न आश्रमों से आये हुए निवासी, बटुक तथा विद्यालयों से आये हुए छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण, स्थानीय पुजारीगण एवं जनमानस तथा आयुर्वेद विभाग के समस्त चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, कार्यालय स्टाफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में योगाभ्यास योग प्रशिक्षक गंगा सागर वर्मा के नेतृत्व में विनय कुमार, पंकज कुमार, प्रियंका वर्मा एवं ऊषा देवी द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रभारी माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)                    व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल जी ने कहा कि योग प्राचीन समय से चलता आ रहा है। 88 हजार ऋषि मुनियों की तपोभूमि पर आज योग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों से लोग यहां पर आते हैं और दर्शन करते हैं। मुझे भी आज यहां पर आने का अवसर प्राप्त हुआ है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने योग करने के लिये सभी को जागृत किया है। सभी लोग योग दिवस के अवसर पर बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतिदिन सभी को योग करना चाहिए, जिससे हमारा शरीर निरोग रहता है। पूरी दुनिया में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
नोडल अधिकारी श्री अनुराग यादव सचिव नियोजन विभाग ने कहा कि मुझे इस पावन धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री जी के संकल्प से योग की परम्परा निरन्तर चल रही है, उनकी परिकल्पा को पूरे विश्व में अपनाया और आज सभी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर रहे हैं। उनहोंने कहा कि योग से हमारा जो शरीर है वह निरोग रहता है। योग की महत्ता शारीरिक क्रियाओं में ही नही, बल्कि मानसिक, अत्याधमिक को भी बढ़ावा देती है। विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि 88 हजार ऋषि मुनियों की पावन भूमि पर हम सभी लोगों ने योग दिवस मनाया है। प्रधानमंत्री ने योग को और अधिक बढ़ावा दिया है, जिससे आज हम सभी लोग उसको अपनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया है।
एम0एल0सी0 पवन सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी लोग भाग्यशाली है जो यहां पर योग कर रहे हैं तथा यह धरती यहां की धुरी है। योग से निरोग रहे और अपनी जीवनशैली को आगे बढ़ायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here