Home न्यूज मछरेहटा सीएचसी में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

मछरेहटा सीएचसी में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

207
0

सुन लो मेरी पुकार पवनसुत विनती बारम्बार,,,

धीरेन्द्र श्रीवास्तव / न्यूज लाइव ब्यूरो
सीतापुर। ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा में डॉ कमलेश कुमार द्वारा संगीतमई श्री सुंदर कांड पाठ का आयोजन रामकथा मर्मज्ञ पंडित हरिओम बाजपेई लखनऊ के द्वारा भव्य दिव्य प्रस्तुत किया गया इसके अलावा विशाल भंडारा का आयोजन पूरे दिन किया गया जिसमें पूड़ी सब्जी, छोला चावल , बूंदी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश कुमार, अजय भार्गव, दिलीप मिश्र, बबलू सिंह, रोहित शास्त्री, डॉ अवनीश कुमार, डॉ ध्रुव लहरी, डॉ अरुणा राठौर, डॉ अमिता राजवंशी, प्रभात दीक्षित, मंदाकिनी दीक्षित, श्वेता सिंह, पुष्पा देवी , नीलम देवी, रश्मि मिश्रा, राजन रस्तोगी, रमेश गुप्ता , शंभू दयाल, पवन सेठ, जितेंद्र सिंह, वासुदेव कामता प्रसाद इसके अलावा क्षेत्र के समाजसेवी, पत्रकार गण सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here