Home न्यूज भारत विकास परिषद की लोकमान्य शाखा संस्कृति सप्ताह का भव्य समापन

भारत विकास परिषद की लोकमान्य शाखा संस्कृति सप्ताह का भव्य समापन

50
0

94 वर्षीय कमला देवी सक्सेना सहित उषा अस्थाना, नरेश कुमारी मोहन,पुष्पा सिंह का हुआ सम्मान

भारत विकास परिषद की लोकमान्य शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह का समापन समारोह का भव्य आयोजन अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर लखनऊ, में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दया शंकर श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त IAS , द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता तथा स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ,राष्ट्र गीत के गायन के साथ हुआ।

दीप प्रज्वलन में शाखा सदस्य प्रीति आर्य एवम् आरुषि सक्सेना ने सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन, श्रीमती मंजू सिंह , सच्चिदानंद , मदन लाल अग्रवाल, एस.एस. बाजपेई एवम् शाखा के सम्मानित सदस्यो की गरिमामई उपस्थिति रही। अध्यक्ष शंकर सरन अस्थाना ने सभी अतिथियों एवम् सदस्यो का स्वागत किया । क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने भारत विकास परिषद् के बारे में विस्तार से परिषद के उद्देश्य एवं विभिन्न प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी।

परिषद के 75 वर्ष या अधिक आयु के सदस्य श्रीमती उषा अस्थाना, श्रीमती नरेश कुमारी मोहन, श्रीमती पुष्पा सिंह एवम् सदस्य विनय कुमार आर्य की 94 वर्षीय माता  श्रीमती कमला देवी सक्सेना का सम्मान मुख्य अतिथि दया शंकर श्रीवास्तव  द्वारा माला, शाल एवम नारियल देकर किया गया। इस अवसर पर उनकी पुत्र वधू प्रीति आर्य द्वारा अपनी सास (माताजी) के सम्मान में एवम् अपने परिवार के बारे में दो शब्द कहे। नए सदस्यों को प्रांतीय महासचिव एस के सक्सेना द्वारा संकल्प दिलाया गया। कु. आर्यमा श्रीवास्तव द्वारा गणेश वन्दना नृत्य, कु जूही अस्थाना, श्रीमती शैल अस्थाना, श्रीमती अनिता श्रीवास्तव आदि द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया।       बच्चों के फैंसी ड्रेस शो मे प्रियांशी त्रिपाठी तथा माईशा सक्सेना ने प्रतिभाग किया। श्रीमती मनोरमा सचान,ममता शुक्ला,संध्या गौड़ द्वारा सोहर गीत प्रस्तुत किया गया। राजस्थानी नृत्य मारुति सक्सेना द्वारा प्रस्तुत किया गया, समूह गीत श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव, कल्पना अस्थाना, आशा त्रिपाठी,संध्या गौड़ आदि द्वारा एवम् लोकगीत का गायन श्रीमती एन. के.मोहन द्वारा किया गया। लोक नृत्य ऋचा श्रीवास्तव, पहाड़ी नृत्य पूर्णिमा निगम, युगल नृत्य आरुषि सक्सेना एवम ऋषी सक्सेना द्वारा प्रस्तुत किया गया।सोहर गीत श्रीमती सोनी अग्रवाल तथा ईशा सक्सेना द्वारा गाया गया। श्रीमती अनिता श्रीवास्तव के कुशल संचालन में तीज प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। श्रीमती तृप्ति गुप्ता एवम् श्रीमती पूनम सिंह निर्णायक मंडल द्वारा श्रीमती मारुति सक्सेना को तीज क्वीन ऋचा श्रीवास्तव को 𝙄𝙨𝙩 𝙍𝙪𝙣𝙣𝙚𝙧 𝙪𝙥 एवं ईशा सक्सेना को 𝙄𝙄𝙣𝙙 𝙍𝙪𝙣𝙣𝙚𝙧 𝙪𝙥 घोषित किया गया।
श्रीमती रिचा श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया लोक नृत्य सैयां मिले लड़कइयां को दर्शकों द्वारा करतल ध्वनि से सराहा गया।
मेधावी छात्र अर्जुन अग्रवाल, मेधावी छात्रा अनुसुइया आनन्द को मेडल, प्रशिस्त पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दया शंकर श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति, परंपरा के बारे मे विस्तार से चर्चा की, कोषाध्यक्ष उदय प्रकाश श्रीवास्तव  द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावी संचालन श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, कविता गुप्ता,श्रीमती अनीता श्रीवास्तव एवं सच्चिदानंद द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here