Home आध्यात्म बाबा अमरनाथ बर्फानी की धर्मयात्रा सीतापुर से रवाना

बाबा अमरनाथ बर्फानी की धर्मयात्रा सीतापुर से रवाना

66
0

जंगलीनाथ मंदिर से शुरू हुई धर्म यात्रा

जी आई सी इंटर कालेज परिसर से यात्रा को मुख्य अतिथि ने दिखाई है हरी झंडी
धीरेन्द्र श्रीवास्तव /ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर। सोमवार 23जून शाम को बाबा अमरनाथ बर्फानी (भूखे को भोजन प्यासे को पानी)धर्मयात्रा धूमधाम से रवाना हुई यात्रा के समस्त शिवभक्तों को बाबा जंगलीनाथ मंदिर में संकल्प दिलाया जाएगा। इसके बाद धर्मयात्रा शुरू होने से पहले शहर में शंखनाद के साथ शिवभक्तों ने शोभायात्रा को राजकीय इंटर कालेज से भक्तों की यात्रा रवाना हुई। जिसे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर मानवेन्द्र सिंह समेत दिग्गज हस्तियां हरी झंडी दिखाकर रवाना की । यह यात्रा लगभग 12 दिनों की होगी जो कि मिश्रिख नैमिषारण्य में पूजा अर्चना से शुरू होगी और हरिद्वार, हिमांचल की सभी देवियों के दर्शन, माता वैष्णो देवी के दर्शन कराते हुए बाबा अमरनाथ पहुंचेगी। इस दौरान सभी शिवभक्तों के रहने व खाने की व्यवस्था श्रीकाशी विश्वनाथ मानव सेवा समिति के
सातवीं धर्मयात्रा श्री पीयूष कांत मिश्र के
द्वारा की जा रही है।यह जानकारी श्रीकाशी विश्वनाथ मानव सेवा समिति के संस्थापक / अध्यक्ष पीयूष कांत मिश्र तथा संरक्षक महंत बजरंग मुनि , महामंडलेश्वर विद्या चैतन्य महराज
राजनैतिक नहीं समाजसेवा की भावना से कर रहे कार्य अध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि यह सेवा किसी राजनैतिक दृष्टिकोण या साधू बनने के लिए नहीं बल्कि समाजसेवी की भावना से कर रहे हैं। 22 वर्ष काशी की सरजमीं पर कार्य करते हुए वहीं रहकर काशी बनारस में इस धर्मयात्रा का संकल्प लिए था जिसे वह आज भी निभा रहे है। संस्था द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई यह धर्मयात्रा इस बार सातवीं धर्मयात्रा है। यात्रा के दौरान किसी
भी शिवभक्त को कोई परेशानी ना हो इसकी पूरा ध्यान रखा जाता है। यात्रा में अनेकों कठिनाइयां भी आती है
लेकिन बाबा भोलेनाथ हर कठिनाई को दूर करते है। यात्रा में हर वर्ष जितना भी आर्थिक नुकसान होता है वह उनकी शिक्षक पत्नी द्वारा पूर्ण किया जाता है।
पहलगाम की घटना का यात्रा पर कोई असर नही जब पहलगाम की घटना को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस धर्मयात्रा पर किसी भी प्रकार का कोई किंचित मात्र का भय या डर नहीं है। सभी पूरे जोश के साथ बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे है। उन्हें बाबा अमरनाथ तथा वहां की सेना पर पूरा भरोसा है। इस सातवीं धर्म यात्रा में सिर्फ जनपद ही शिवभक्त नहीं बल्कि गैर जनपद और गैर राज्य से भी आते है।
हर यात्री का होगा पांच लाख का बीमा यात्रा में जाने वाले हर यात्री का श्राइन बोर्ड की तरफ से पांच लाख का बीमा होता है। सीतापुर से लेकर अमरनाथ यात्रा तक सभी का ध्यान रखा जाता है। किसी की भी तबियत खराब होने पर चिकित्सक तथा दवाइयां साथ में ही मौजूद रहती है। यात्रा में सभी शिवभक्त एक समान होते है। चाहे वह वीआईपी हो या रिक्शा वाला इस बार करीब तीन सौ से अधिक शिवभक्त जा रहे है। इस संस्था द्वारा दान लेने का एक अनोखा मामला भी पता चला। अध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि यात्रा में किसी भी अपराधी रूपी व्यक्ति से दान नहीं लिया जाता है। खासकर मानव हत्या में शामिल व्यक्ति से तो कदापि दान नहीं लिया जाता है। संकल्प के दौरान जंगलीनाथ मंदिर में पात्र रखा जाता है जहां अपनी इच्छानुसार लिया गया संकल्प पात्र में डाला जाता है जिसे बाबा अमरनाथ मंदिर में भेंट कर दिया जाता है।
इस बार सातवां अभिमंत्रित त्रिशूल होगा स्थापितः इस
धर्मयात्रा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस यात्रा में एक त्रिशूल ले जाया जाता है जिसे देने के लिए शिवभक्तों में होड़ रहती है। यह त्रिशूल बाबा जंगलीनाथ मंदिर से मंत्रोच्चारण के साथ उठता है और फिर उसे विभिन्न देवी देवताओं के स्थानों पर अभिमंत्रित करते हुए बाबा अमरनाथ के गर्भग्रह में ले जाया जाता है जहां पर इसकी विधि विधान से पूजा अर्चना होती है और इसे वापस लाकर किसी तय शिवमंदिर में स्थापित किया जाता है। इस दौरान त्रिशूल को कहीं भी जमीन पर नहीं रखा जाता है। पूर्व की धर्मयात्राओं से लाया गया त्रिशूल एक प्रयागराज में संगमतट पर स्थित शिव मंदिर तथा शेष पांच सीतापुर जनपद के पांच शिवमंदिरों में स्थापित किए जा चुके है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुंवर मानवेंद्र सिंह विधान परिषद अध्यक्ष, सभापति पवन सिंह चौहान, नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल,राजेश वर्मा, चारू चौधरी , जया सिंह, दीपक सिंह सहित अन्य लोग मंच पर उपस्थित रहे । संरक्षक व संस्थापक समेत महेश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, रामलखन कश्यप, बृजेश मिश्रा, कृष्णदत्त निषाद, बृजेश रस्तोगी, जया सिंह, भगवती प्रसाद गुप्ता, रामनिवास मिश्र, दीपेन्द्र मिश्र, सौरव दीक्षित, डा. सूर्यकांत मिश्र, मोनू शुक्ला समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here