धीरेन्द्र श्रीवास्तव /ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर । मछरेहटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे एक जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए वन विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सिकंदर सिंह के नेतृत्व में मछरेहटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव उपरांत पांच महिलाओं को एक एक पेड़ देकर व ग्रीन गोल्ड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसके अलावा वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत 45 महिलाओं को ग्रीन गोल्ड प्रशस्ति दिया जाएगा श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए इसके अलावा कम से कम 5 साल तक पेड़ों की देखरेख भी करनी चाहिए । वन महोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय में आंवला, नीम, अमरूद आदि के लगभग पन्द्रह पेड़ लगाए गए कार्यक्रम सीएचसी अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया स्टाप नर्स नीलम देवी भी उपस्थित रहकर महिलाओ को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। वन दरोगा अक्षत पांडेय व वन गार्ड नीरज कुमार के द्वारा लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया जा रहा।







Users Today : 9
Total Users : 899883

