सदा सुहागिन रहने का मांगा वरदान
धीरेन्द्र श्रीवास्तव / ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर। सुहागिनो ने अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री का व्रत सोमवार को प्रेम और समर्पण श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया जिसमें सुहागिनों ने विधि विधान पूर्वक सुहाग जोड़े में सजकर वट वृक्ष की पूजा कर रही है। साथ ही पति की लंबी उम्र के लिए सभी ने दुआएं मांग रही है। पूजा के लिए महिलाएं सुहाग जोड़े में सजकर वट वृक्ष के नीचे पहुंची, जहां सर्वप्रथम सुहागिनों ने धागे से वट की परिक्रमा की । इस मौके पर सुहागिनों ने मालपुवा मिठाई, हल्दी, खरबूजा , बैगन, चना चंदन, अक्षत रोली, आटे की मीठी गोली, दूब चढ़ाकर वट वृक्ष का पूजन अर्चन किया।
ऐसी मान्यता है कि पौराणिक युग में सावित्री अपने पति की जान बचाने के लिए जंगल में वटवृक्ष की पूजा की थी। इसके परिणाम स्वरूप यमराज को उसके पति सत्यवान का जीवन लौटाना पड़ा था। तभी से सुहागिन अपने पति की लंबी आयु एवं मंगलकामना के लिए वट वृक्ष का पूजन करती चली आ रही है।