Home न्यूज पंचमुखी हनुमान मंदिर मे बही काव्य धारा

पंचमुखी हनुमान मंदिर मे बही काव्य धारा

60
0

लखनऊ 18 मई ।
लक्ष्य साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा दिनांक 18 मई पंचमुखी हनुमान मंदिर में, लक्ष्य साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था के द्वारा काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जेठ के बडे मंगल के आयोजन की श्रृंखला मे पंचमुखी हनुमान मंदिर मे बीस से भी अधिक कवियो ने काव्य रसधार से रामभक्त हनुमान का स्तवन किया ।
डॉ. शरद पाण्डेय “शशांक”, के संचालन और गोबर गणेश, के संयोजन मे निशा सिंह अलका अस्थाना, ज्योती किरन रतन,आर एस निगम ,भारती पायल सहित कवियो ने पाठ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here