Home न्यूज नवीन कृति “मन के विहंग” का लोकार्पण समारोह 1 सितंबर को

नवीन कृति “मन के विहंग” का लोकार्पण समारोह 1 सितंबर को

26
0

कानपुर, 31 अगस्त 2024: विख्यात साहित्यकार त्रिभुवन शंकर मिश्र की नवीनतम कृति “मन के विहंग” का भव्य लोकार्पण समारोह 1 सितंबर 2024 को अपराह्न 2:30 बजे श्री लॉन, रामपुरम, श्याम नगर, कानपुर में आयोजित किया जाएगा।

इस समारोह की अध्यक्षता डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्याम सुंदर निगम उपस्थित रहेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राधा शाक्य और जय राम जय होंगे। कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवर्तन हरि वाणी  द्वारा किया जाएगा।

समारोह की संयोजक साहित्यकार सहयोग संगठन, कानपुर की महासचिव डॉ. सुषमा सिंह हैं।

सभी साहित्य प्रेमियों, विद्वानों और मीडिया के साथियों से आग्रह है कि इस महत्वपूर्ण साहित्यिक घटना में शामिल होकर इस कृति की गरिमा को बढ़ाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here