Home न्यूज दिशा प्रगति फाउंडेशन में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष कलाकारों ने भी सावन...

दिशा प्रगति फाउंडेशन में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष कलाकारों ने भी सावन गीत गाकर सावन उत्सव मनाया

58
0

दिशा प्रगति फाउंडेशन की ओर से सावन उत्सव मनाया गया । जिसमें पुरुष कलाकारों में अनिल कश्यप , मनोज कुमार , विवेक और पुनीत तिवारी ने सावन गीत गया ।
मुख्य अतिथि रूपाली गुप्ता (अलीगंज भूतपूर्व पार्षद ) एवं श्रीमती राजकुमारी मौर्य (जानकीपुरम पार्षद) ने दीप प्रज्ज्वलित कर संस्था को शुभ संदेश दिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश स्तुति स्नेहलक्ष्मी के द्वारा प्रस्तुत की गई।
तीज क्वीन प्रथम प्रिया , द्वितीय पिंकी, तृतीया अनुपमा वर्मा ने खिताब जीता । बेस्ट मेहंदी में पूनम रावत , बेस्ट सॉन्ग आशी सिंह, बेस्ट डांस रचना श्रीवास्तव, बेस्ट मेकअप पिंकी किरन व अन्य कई महिलाओं ने आकर्षक उपहार प्राप्त किया। निधि ,विवेक, संजना ,सीमा तिवारी  ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

संस्था की संस्थापिका संध्या रावत ने बताया कि सावन का त्यौहार शिव की भक्ति और नारी के श्रृंगार का मुख्य आकर्षण है। इसे स्त्री पुरुष दोनों मिलकर मनाते हैं ।
नन्हे कलाकार मातृइच्छित के डांस ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। एंकर/अतिथि नम्रता कश्यप  ने अपनी एंकरिंग की अदाकारी से सबका मनमोह लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here