Home न्यूज तिरंगे के रंग में रंगी दीवानी कचेहरी सीतापुर दिया अखंड भारत का...

तिरंगे के रंग में रंगी दीवानी कचेहरी सीतापुर दिया अखंड भारत का संदेश

107
0

आज दीवानी कचेहरी के परिसर में सभी कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने मिलकर सबसे पहले सेशन न्यायाधीश मनोज कुमार तृतीय, अपर सेशन न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश, अपर सेशन जज महेंद्र सिंह, अपर सेशन जज सफीक अहमद, अपर सेशन जज भागीरथी वर्मा, अपपर सेशन जज शैलेंद्र वर्मा, अपर सेशन जज अवनीश कुमार अपर सेशन जज दिनेश कुमार नागर, व सी.जी.एम गौरव प्रकाश, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश राम नगीना यादव, अपार पारिवारिक न्यायाधीश निशा झा, व मजिस्ट्रेट आदित्य रंजन, नेहा राजन, शिवांगी चौधरी, अभिनव श्रीवास्तव,व जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व सभी न्यायिक अधिकारियों व बार एसोसिएशन सीतापुर के अध्यक्ष विजय अवस्थी सचिव दिनेश त्रिपाठी, व बार एसोसिएशन सीतापुर की कार्यकारिणी को व सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं को तिरंगे रंग का पटका पहनकर व तिरंगे का बैच लगाकर सम्मानित किया वह अखंड भारत का संदेश दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ता पियूष जौहरी, अधिवक्ता विमल, अधिवक्ता दीपक, संतोष मिश्रा, रवि शंकर, सैयद फरहान, मोहम्मद अहमद, अधिवक्ता सपना त्रिपाठी, अधिवक्ता हेमलता श्रीवास्तव, आरतीराय, रितु मिश्रा पूजा नीरज अवस्थी वअन्य लोगों का सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here