Home न्यूज डायल 108 102 ऐम्बुलेंस संघ के कर्मचारियों ने निकाली न्याय यात्रा

डायल 108 102 ऐम्बुलेंस संघ के कर्मचारियों ने निकाली न्याय यात्रा

49
0

इटावा/लखनऊ
अवैध बर्खास्त ऐम्बुलेंस कर्मचारियों ने जीवनदायिनी ऐम्बुलेंस संघ के बैनर तले इटावा  जिले से न्याय यात्रा शुरू की कर्मचारियों की मांग है उनकी बहाली हो, कम्पनी के भष्ठाचार की जांच हो, अवैध बर्खास्तगी बंद हो , नौकरी के नाम पर कम्पनी द्वारा ली जा धन उगाही बंद हो, कर्मचारियों को श्रम नीतियों के अनुसार काम किया जाए, कर्मचारियों को समय pf, ग्रेजुएटी,वेतन आदि समय पर मिले, आउटसोर्सिंग नितियों के तहत कर्मचारियों के रोजगार की गारंटी हो जिससे जब मन करे कोई सेवा प्रदाता कंपनी निकाल ना सके।
आदि मांगों को लेकर जीवनदायिनी ऐम्बुलेंस संघ इटावा जिले से लखनऊ स्वास्थ्य मंत्री के आवास तक नया यात्रा निकाल रहा है।
जानकारी के अनुसार कई बार आश्वासन के बावजूद कर्मचारियों की बहाली अभी तक नहीं हो पाई है। उम्मीद है इन कोरोना योद्धा का सम्मान सरकार जरूर करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here