Home न्यूज जागरण मंच ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुतला फूंका

जागरण मंच ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुतला फूंका

82
0

बुधवार को विधानसभा के महादेवा क्षेत्र में रानीगंज चौराहे पर राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में पाकिस्तान व पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि चीन के सहयोग व समर्थन से पाकिस्तान द्वारा छदम व अघोषित युद्ध किया जा रहा है।
प्रत्यक्ष युद्ध लड़ने की पाकिस्तान की हैसियत नहीं है।
राष्ट्रीय जागरण मंच माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मांग करता है कि अब पाकिस्तान के खिलाफ पुनः एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की जाए।
हमारे वीर सैनिकों का बलिदान अब भारत बर्दाश्त नहीं कर सकता।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता विद्यासागर पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक शुक्ला, भाजपा विस्तारक अमित सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, योगेन्द्र गुप्ता,अंशू श्रीवास्तव सहित अनेकों राष्ट्रवादी चिंतकों ने जम्मू में हमारे वीर सैनिकों पर हमले के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here