जिम्मेदार नहीं उठा रहे फोन
मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की शिकायत
धीरेन्द्र श्रीवास्तव/ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर। खैराबाद थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगापुर में पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीण गर्मी से बेहाल है। इसके साथ पेयजल की आपूर्ति भी लोगो को नहीं पा रही किसानों को नलकूपों से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है इस समय खरीफ फसल धान की रोपाई का कार्य चल रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को समस्या जूझना पड़ रहा है इसके बावजूद जिम्मेदार फोन भी नहीं उठा रहे । गांव के ही आकाश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने जिला के आला अफसरों से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।