एक पेड़ मां के नाम अभियान
धीरेन्द्र श्रीवास्तव/ ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर। खैराबाद बुधवार को नगरपालिका के द्वारा गेस्ट हाउस में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता व अधिशाषी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता की अध्यक्षता बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें खैराबाद के विभिन्न कस्बों में नगरपालिका कर्मियों की निगरानी में वृक्षारोपण हेतु नियुक्त किया गया। अभिषेक गुप्ता द्वारा बताया गया कि रोपण के बाद पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा अहम होती है। इसके लिए अभियान में रोपित किए जाने वाले सभी पौधों की सुरक्षा व्यवस्था की जाए। सनातन धर्म में वृक्षों की पूजा होती है। आषाढ़ मास में पीपल, बरगद, नीम, आंवला व अशोक जैसे पौधो के रोपण की परम्परा है। बारिश का मौसम होने के कारण इस समय रोपित किए गये पौधे आसानी से वृक्ष का रूप लेते हैं। हरिशंकरी वृक्ष का पौराणिक व अध्यात्मिक महत्व है। पीपल, बरगद व पाकड़ के सम्मलित रोपण को हरिशंकरी कहते हैं। अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता ने पालिका कर्मियों को समन्धित क्षेत्रो में पेड़ लगवाने के लिए विभिन्न व किस तरह पेड़ो को लगाया जाए विस्तृत चर्चा करते हुए बताया हरिशंकरी का पौधो के रोपड़ से से हमारे पर्यावरण को बहुत लाभ मिलता है। आमजन को अधिक से अधिक वृक्ष लगा कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है, पर्यावरण को बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है। इस अवसर पर आरएसएस के प्रभात अग्निहोत्री ने हरिशंकरी पेड़ो पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर सफाई इंस्पेक्टर मनोज राणा, प्रदीप, कुलदीप जयसवाल (महामंत्री तैलिक समाज),निरंकार गुप्ता ( अध्यक्ष व्यापार मंडल ),रामकृष्ण पाल (मंडल अध्यक्ष),विमल गुप्ता (अध्यक्ष बाथम वैश्य),राम जी गुप्ता (मंडल महामंत्री),प्रभात सहित समस्त सभासद गण व नगर के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।







Users Today : 9
Total Users : 899883

