धीरेन्द्र श्रीवास्तव/ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर । कस्बा मिश्रिख में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य ,कस्बे के नागरिक व समाजसेवी , एडवोकेट, पत्रकार गण शामिल हुए। डाक बंगले से शुरू हुई यात्रा परसौली चौराहा होते हुए तहसील प्रांगण के शहीद कैप्टन मनोज पांडेय स्मारक स्थल पर पहुंची। वहां यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। यात्रा का नेतृत्व रामकृष्ण भार्गव विधायक ने किया।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने कहा कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर यह यात्रा निकाली गई। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला।इस अवसर मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने इस मौके पर देश के वीर सैनिकों, जल, थल और वायु सेना के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल एक यात्रा नहीं बल्कि यह देश के रक्षकों को समर्पित अभियान है। उन्होंने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर जवाब देकर यह सिद्ध कर दिया है कि देश अब किसी भी साजिश को सहन नहीं करेगा।
भाजपा के जिला महामंत्री रोहित सिंह बोले- पाकिस्तान की हरकतों का भारत देगा जवाब कहा कि पाकिस्तान की हरकतों का अब भारत उसी अंदाज में जवाब देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार है। यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम दौरान मुनींद्र अवस्थी ,रामगोपाल अवस्थी ,रामकिंकर पाण्डेय ,विपिन मिश्रा ,अंकित शुक्ला ,कृष्णपाल सिंह ,सुरेंद्र अवस्थी ,अतुल गौतम , अखंड प्रताप वर्मा ,राजकिशोर विश्वकर्मा ,धीरेन्द्र श्रीवास्तव, बबलू सिंह, देवेंद्र नंदवंशी, दयाराम पाल,दिलीप मिश्र, कुलदीप सिंह सरिता यादव , अंकित श्रीवास्तव,अजय शुक्ला ,राजन मिश्रा ,दीपक दीक्षित ,महेंद्र मौर्या ,सुनील कश्यप ,विवेक सिंह ,संतोष गुप्ता ,अजय शुक्ला ,अंकुर सिंह ,वीरेंद्र राजवंशी , अरुण मौर्य, प्रमोद मौर्य,दिलीप गुप्ता ,मोनू कुमार ,विनीत मिश्रा ,धर्मेंद्र सिंह ,पहलवान सिंह ,अमित कश्यप ,सोनू सागर ,संदीप राजवंशी , डॉक्टर सागर ,आलोक सिंह, भारी संख्या में लोग शामिल रहे।