मंत्री ,विधायक अतिथियों ने शिलान्यास कर बधाइयां दी
धीरेन्द्र श्रीवास्तव /ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर।शनिवार को मछरेहटा ब्लाक के ग्राम फिरोजपुर में आर जे जे एजुकेशन पॉइंट की नवीन शाखा आर जे जे इंटर कॉलेज (सीबीएससी बोर्ड )का भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश राठौर गुरु नगर विकास राज्य मंत्री, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव और विशिष्ट अतिथि के रूप में ही खैराबाद नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव प्रताप सिंह “गंपू सिंह” भी उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंध तंत्र की ओर से संस्थापक जगदीश जयसवाल, प्रबंधक कुलदीप जयसवाल, प्रधानाचार्या पूनम जयसवाल , उप प्रधानाचार्या अरुणिमा श्रीवास्तव, मुकेश जयसवाल, निलय मिश्रा, रागिनी सक्सेना, तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
अतिथियों ने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण अंचल में शिक्षा के शिखर पर पहुंचने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में भूमि पूजन, शिलान्यास,वृक्षारोपण कन्या भोज और भंडारा किया गया ।