लखनऊ, 18 अगस्त 2024। सलाम लखनऊ आईना ए सकाफत दि मिरर ऑफ कल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में आज शाम यू. पी. प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में अनेक विभूतियां भारत जनसेवा रत्न सम्मान से सम्मानित हुईं।
समारोह में राजेश जायसवाल, दिलावर हुसैन, अहमद इब्राहिम अल्वी, आलोक पांडेय, मनोज मिश्रा, सै. बिलाल नूरानी, डॉ उमंग खन्ना, डॉ सलीम अहमद, हादी उमर, उबैद अली सहित अन्य विभूतियां को भारत जनसेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।